30.2 C
New Delhi
Monday, May 5, 2025

नेटलिंक-बीएसएनएल कपः सौरभ का दोहरा प्रदर्शन

भोपाल। आस वेलफर समिति द्वारा आयोजित नेटलिंक-बीएसएनएल कप के पहले सेमीफाइनल में लुपिन ने एक रोमांचक मैच में नेटलिंक को पांच विकेट से हराया कर फाइनल में जगह बनाई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेटलिंक ने 132 रन बनाए। इसमें आसिफ ने 25 और अनुराग श्रीवास्तव ने 21 रन की पारी खेली। लुपिन की ओर से सौरभ ने तीन और प्रिंस ने दो विकेट लिए। जवाब देने उतरी ल्युपिन ने पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। मधुर ने 43 और सौरभ दत्ता ने शानदार 30 रन बनाए। नेटलिंक से दानिश ने तीन विकेट लिए। सौरभ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। नेटलिंक की डायरेक्टर सोनल श्रीवास्तव इस अवसर पर मौजूद थीं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles