16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बनाये 277/6, ईशांत और हनुमा की आक्रामक गेंदबाजी

पर्थ। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 277/6 (90 ओवर) रन बनाए हैं. कप्तान टिम पेन (16) और पैट कमिंस (11) क्रीज पर हैं. भारत की ओर से अब तक हनुमा विहारी ने अपनी फिरकी के सहारे दो विकेट चटकाए हैं, जबकि ईशांत शर्मा के खाते में भी 2 विकेट गए. जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव ने 1-1 सफलता हासिल की है.

दिन का आखिरी विकेट ट्रेविस हेड (58 रन, 80 गेंदों में, 6 चौके) का गिरा, जिन्हें ईशांत शर्मा ने मो. शमी के हाथों कैच कराया. 251 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका लगा. हेड ने मौजूदा सीरीज में दूसरी और टेस्ट करियर की तीसरी फिफ्टी लगाई.

इससे पहले चुनौती बन रहे शॉन मार्श (45) को हनुमा विहारी ने पवेलियन की राह दिखाई. अजिंक्य रहाणे ने स्लिप में कैच पकड़ा. 232 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका लगा. मार्श और हेड ने पांचवें विकेट के लिए 84 रन जोड़े.टी ब्रेक के बाद पीटर हैंडस्कॉम्ब (7) को विराट कोहली ने दूसरे स्लिप पर खूबसूरती से लपका. ईशांत शर्मा ने भारत को चौथा विकेट दिलाया. 148 के स्कोर पर कंगारुओं ने यह विकेट गंवाया.

SEE THIS ALSO – हॉलैंड से हारकर भारत हॉकी विश्व कप से हुआ बाहर

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles