भोपाल। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड एवं पश्चिम मध्य रेलवे खेल.कूद संघ के संयुक्त तत्वाधान में मेजर ध्यान चंद एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड मयूर पार्क भोपाल में 77 वीं अखिल भारतीय रेलवे हॉकी पुरुष प्रतियोगिता के लीग स्टेज का आयोजन किया जा रहा है.
इस प्रतियोगिता में पांचवें दिन का पहला मैच डीएलडब्लू एवं रेल सुरक्षा बल के विरुद्ध खेला गया जिसमें डीएलडब्लू ने 8:1 से जीत हासिल की डीएलडब्लू की ओर से लक्ष्मण यादव एवं शशिकांत भारद्वाज में बहुत ही बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए चार चार गोल किये इस प्रतियोगिता में रेल सुरक्षा बल की टीम पहली बार भाग ले रही है जिस कारण उनके आपसी खेल में तालमेल की काफी कमी है जिसका डीएलडब्लू ने भरपूर लाभ उठाया .
दूसरा मैच रेल कोच फैक्ट्री एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मध्य खेला गया विगत विजेता रेल कोच फैक्ट्री ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए विरोधी टीम पर लगातार गोल किया रेल कोच फैक्ट्री की ओर से बलजिंदर सिंह ने चार गोल गगनदीप सिंह ने चार गोल संदीप सिंह ने तीन गोल प्रदीप अमित एवं संजय ने दो.दो गोली किये .
तीसरा मैच पूर्व रेल एवं दक्षिण मध्य रेल के मध्य खेला गया दक्षिण मध्य रेलवे की टीम ने अपने अनुभव का भरपूर लाभ लेते हुए पूर्व रेल की एक मजबूत टीम को 5:1 से पराजित किया दक्षिण मध्य रेलवे की ओर से एस गौड़ाए प्रताप लाकड़ाए रंजनए सुमन कुजूर एवं अजीत ने एक.एक गोल किए .
चतुर्थ मैच रेल व्हील फैक्ट्री एवं दक्षिण पश्चिम रेलवे के मध्य खेला गया इसमें दक्षिण पश्चिम रेलवे ने 4:3 से जीत दर्ज की इस बेहद कशमकश भरे मैच में मध्यांतर पूर्व तक रेल व्हील फैक्ट्री 3:2 से आगे थी किंतु मध्यांतर के पश्चात दक्षिण पश्चिम रेलवे ने पलटवार करते हुए दो गोल मारे और 4:3 से मैच जीत लिया दक्षिण पश्चिम रेलवे की ओर से संजीव कुमार ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दो गोल मारे और टीम की जीत में विशेष योगदान दिया।
कल होने वाले मैच –
पहला मैच रेल कोच फैक्ट्री विरुद्ध पश्चिम मध्य रेलवे समय 8:00 बजे
दूसरा मैच डीएलडब्लू विरुद्ध दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे समय 10:00 बजे
तीसरा मैच उत्तर पश्चिम रेलवे विरुद्ध दक्षिण पश्चिम रेलवे 11:30 बजे
चौथा मैच पूर्व रेलवे विरुद्ध रेल व्हील फैक्ट्री समय 13:30 बजे