17.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

NDvsAUS 2nd test day-2 : विराट कोहली के अर्धशतक से भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचा

पर्थ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 326 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है। ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 277 रनों के साथ की। टिम पेन (38) और पैट कमिंस (19) ने संयम से बल्लेबाजी की। हालांकि वह ज्यादा देर टिक नहीं पाए और पवेलियन लौट लिए। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को 300 से पहले सिमटने से बचाया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस हैरिस ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 141 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगाए। एरोन फिंच ने 105 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 50 रनों की पारी खेली। ट्रेविस हेड ने 58 रनों का पारी खेली। भारत के लिए इशांत शर्मा ने चार विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और हनुमा विहारी को दो-दो सफलताएं मिलीं। विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया। विराट ने 109 गेंदों में 50 रन पूरे किए। विराट कोहली ने पैट कमिंस (43.3 ओवर) पर गली में चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस सीरीज में विराट कोहली का यह पहला अर्धशतक है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles