भोपाल। म.प्र. टेनिस संघ के तत्वावधान में फ्यूचर टेनिस एकेडमी व श्री कृष्ण टेनिस उत्थान समिति द्वारा आयोजित एस.एस. दीक्षित स्मृति चौथी राज्य रैंकिंग टेनिस स्पर्धा के क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले शनिवार से प्रारंभ हुए। फ्यूचर टेनिस एकेडमी के डायरेक्टर आई.के.महाजन ने बताया कि स्पर्धा में कुल 300 प्रविष्टियां प्राप्त हुई है। कोलार रोड़ स्थित राजीव गांधी कॉलेज भोपाल में खेली जा रही इस स्पर्धा में शनिवार और रविवार को क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले खेले जा रहे है। मुख्य दौर के मुकाबले 17 दिसंबर सोमवार से शुरू होंगे।
क्वालीफाइंग राउंड के पहले दिन हुए पहले दौर के मुकाबलों में अंडर-14 बालक वर्ग में आदित्य वर्मा ने शिव्यांश राव को 4-1 से, मो. असीम ने शाश्वत गौर को 4-0 से, कुशवीन जाफरी ने आर्यन बघेल को 4-0 से, रोहन नागर ने दिव्या नागर को 4-0 से, मानस गुप्ता ने जसकिरत छाबरा को 4-0 से तथा अमन सिंह ने राज प्रकाश को 4-2 से पराजित किया।
SEE THIS ALSO — रेलवे हॉकी में रेल कोच फैक्ट्री व पूर्व रेल की शानदार जीत
अंडर-18 के क्वालीफाइंग दौर के पहले दौर में हिमांक जैन ने शाश्वत गौर को 5-0 से, ओजस जाधव ने समीर पांचाल को 5-0 से, प्रथम सुखीजा ने वंश जैन को 5-0 से, चिराग शर्मा ने हर्ष सैनी को 5-4 से, आर्यन कुमट ने सानिध्य चिमनानी को 5-1 से, प्रत्युष शिवहरे ने आर्यन मेहता को 5-0 से, अनिरूद्ध अग्निहोत्री ने पुरंजय सिंह को 5-1 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।
स्पर्धा में अंडर-12, 14, 18 वर्ष बालक व पुरुष वर्ग के तथा बालिका अंडर-14 तथा महिला एकल के मुकाबले खेले जाएंगे।