भोपाल। ईशिता आर्य ने दिशिता को 21-15, 21-15 हराकर यहॉ खेली जा रही 5वीं लाल परेड ओपन बैडमिन्टन प्रतियोगिता के अंडर 11 बालिका वर्ग के फायनल में प्रवेश कर लिया। जहॉ उनका मुकाबला रूद्राक्षी सोनी से होगा। बालिका अंडर 15 में गरिमा सप्रे, प्रियंका पंत, प्रियाशा नारंग व अदीन खान ने सेमीफायनल में जगह बनाई। पुरूष वर्ग में आदित्य पवार, रवि राय, हर्ष किशन, निशांत ने अपने पहले दौर के मुकाबले जीते। पुलिस जिम्नेशियम हॉल में खेली जा रही प्रतियोगिता का आयोजन मप्र पुलिस व लाल परेड ग्राउन्ड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा किया जा रहा है।
आज खेले गए स्पर्धा के सबसे छोटे अंडर 11 वर्ग के बालिका एकल के सेमीफायनल मुकाबले में ईशिता आर्य ने दिशिता को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-15, 21-15 से पराजित कर फायनल में जगह बनाई। एक अन्य सेमीफायनल में रूद्राक्षी सोनी ने लावन्या को 21-13, 21-11 से पराजित कर फायनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग अंडर 15 के अंतर्गत खेले गए क्वार्टर फायनल मुकाबलों में गरिमा सप्रे ने दीपल शर्मा को 21-15, 21-16 से, शीर्ष वरीयता धारी प्रियंका पंत ने दृष्टि राजीव को 21-8, 21-9 से, दूसरी वरीय प्रियाशा नारंग ने तनिष्का मिही को 21-15, 21-10 से तथा अदीन खान ने रिमझिम पाल को 21-16, 21-16 से परास्त कर सेमीफायनल मंे प्रवेश कर लिया।
(बालक अंडर 11 प्री क्वार्टर फायनल)
ईशान पंत विवि पर्व भारिल 15-4, 15-2
धीरेन्द्र विवि सूर्यान्श परिहार 15-2, 15-1
आर्यन शर्मा विवि हर्षित रघुवंशी 15-3, 15-7
युवान विवि अक्षुन सिंह 15-7, 15-8
समर्थ सिन्हा विवि तेजस पाटकर 15-3, 15-5
तेजस वार्षणेय विवि प्रबल वाधवा 15-14, 15-3
(बालक अंडर 13 प्री क्वार्टर फायनल)
युवान विवि आयुष वर्मा 15-7, 15-9
प्रभाव बरवाड विवि तेजस वार्षणेय 15-9, 15-9
अगद बावेजा विवि वैभव शर्मा 15-11,15-9
सार्थक मारन विवि अर्नव अग्रवाल 15-9, 15-4
यश सिंह विवि अयान अहमद 15-5, 15-8
यश दवे विवि अश्विन व्यास 15-4, 15-5
(बालक अंडर 15)
वेदांत राजवैद्य विवि लक्ष्य गुप्ता 15-11, 15-13
ओजस वार्षणेय विवि दीप दास 10-15, 15-6, 15-13
गुरप्रीत सिंह विवि यश 9-15, 15-7, 15-13
ईशान पंत विवि अनुज 15-3, 15-4
(बालक अंडर 15)
अग्निश्वर मुखर्जी विवि प्रणय वराठे 15-12, 18
जी जोसफ विवि भुवान सिंह बैस 15-8, 15-11
मयंक चौकसे विवि मोहनीश कोली 15-6, 15-5
शुभांशु तिवारी विवि लक्ष्य गुप्ता 15-6, 15-8
आशीष प्रधान विवि हिमांशु कुमार 15-1, 15-4
कबीर मतलानी विवि शाशवत चौबे 15-7, 15-5
(बालिका अंडर 13 प्री क्वार्टर फायनल)
हरिप्रिया शर्मा विवि मिही शर्मा 12-15, 15-11, 15-12
रूद्राक्षी सोनी विवि अदिति पाली 15-2, 15-1
गरिमा सप्रे विवि समृद्धि शर्मा 15-7, 15-11
संजना शर्मा विवि महक केशवानी 15-1, 15-5
अदीन खान विवि ईशिता आर्य 15-2, 15-4
कनक यादव विवि पावनी पाटीदार 15-4, 15-10
(बालिका अंडर 17 प्री क्वार्टर फायनल)
दीपल शर्मा विवि महिमा 15-3, 15-2
कनक शर्मा विवि वैष्णवी राव 15-10, 15-12
अदिति यादव विवि रिशीन चौधरी 15-10, 15-6
प्रियांशा नारंग विवि श्रेया 15-5, 15-7
(पुरूष एकल)
आदित्य पवार विवि राहुल 15-8, 15-3
रवि राय विवि अखिल सिंह 15-7, 15-11
हर्ष विवि केके दुबे 15-1, 15-7
निशांत यादव विवि अमन जैन 15-7, 15-11