भोपाल। भोपाल के युवा स्पिनर युवराज नेमा (6/25) की सटीक गेंदबाजी की मदद से मध्यप्रदेश ने दिल्ली को 125 रनों से हराते हुए विजय मर्चेंट ट्राॅफी अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उसका अगला मुकाबला कोलकाता में 29 दिसंबर से बंगाल से होगा। वायनाड में खेले गए मुकाबले के आखिरी दिन मंगलवार को अपनी दूसरी पारी की शुरुआत 74/4 रनों से की और 60 ओवर खेलते हुए 168 रन बनाए। पार्थ बाली ने सर्वाधिक 42 रन जोड़े। मध्यप्रदेश के लिए युवराज नेमा ने 25 रन खर्च करते हुए छह विकेट चटकाए। युवराज ने पांच विकेट आखिरी दिन लिए। सुशांत को तीन सफलताएं मिलीं।
मप्र-झारखंड के बीच का मैच धुला
इधर, कटक में वुमंस सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मप्र और झारखंड के बीच का मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। दोनों ही टीमों को एक समान दो-दो अंक मिले। ऐसे में लीग राउंड के आठ मैचों के बाद मध्यप्रदेश ने 18 अंक अर्जित किए हैं। वह नॉकआउट राउंड के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही है।