36.2 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

डीपीएस और सेंट जोसफ स्कूल की एकतरफा जीत

बीएसएनएल नेटलिंक कप इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट

भोपाल। डीपीएस नीलबड़ ने सेंट माउंट फोर्ट स्कूल को 118 रनों से हराते हुए बीएसएनएल नेटलिंक कप इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में एकतरफा जीत दर्ज की है। अन्य मैच में सेंट जोसेफ ने बिलाबॉन्ग को नौ विकेट से हराया। मंडीदीप में बुधवार को डीपीएस ने रन 232 बनाए। इसमें पृथ्वीराज सिंह तोमर ने 107 रन बनाए। राघव ने 63 रनों का योगदान दिया। सेंट माउंट फोर्ट की ओर से मनन शर्मा ने दो विकेट लिए। जवाब में माउंट फोर्ट की टीम 114 रन ही बना सकी। अतुल (26) और ऋषि (13) ही कुछ देर संघर्ष कर सके। डीपीएस की ओर से पृथ्वी ने तीन और ध्रुव ने दो विकेट लिए। पृथ्वी मैन ऑफ द मैच चुने गए। दूसरे मुकाबले में बिलाबॉन्ग टीम मात्र 32 रनों पर आउट हो गई। सेंट जोसेफ को ओर से शिवांश ने तीन, कृष और मेहुल ने दो-दो विकेट लिए। जीत के लिए जरूरी रन सेंट जोसेफ ने एक विकेट खोकर बना लिए। सृजन ने 21 रन बनाए। शिवांश मैन आॅफ द मैच चुने गए।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles