40.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

अब नयी पोशाक में दिखेगी भारतीय फुटबाल टीम

नई दिल्ली। भारतीय फुटबाल टीम नये साल में नयी पोशाक में दिखेगी और इसकी शुरुआत एएफसी एशियाई कप से होगा। यह महाद्वीपीय टूर्नामेंट पांच जनवरी से एक फरवरी के बीच संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। राष्ट्रीय टीम की नयी किट बुधवार को यहां लांच की गयी। भारतीय टीम के सात खिलाड़ी सुनील छेत्री, गुरप्रीत सिंह संधू, संदेश झिंगान, जेजे लालपेखलुवा, राउलिन बोर्गेस, शुभाशीष बोस और प्रीतम कोटाल पोशाक पहनकर रैंप पर भी चले।

किट के प्रायोजक सिक्स5सिक्स ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के व्यावसायिक भागीदार फुटबाल खेल विकास लिमिटेड (एफएसडीएल) के साथ पांच साल का करार किया है। पिछले प्रायोजक नाइकी के साथ करार इस साल समाप्त हो गया था। एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ”नयी किट शानदार है और मैं सबसे बड़ी महाद्वीपीय प्रतियोगिता एएफसी एशियाई कप 2019 और उससे पहले अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों में भारतीय टीम को नयी पोशाक में देखने को लेकर उत्साहित हूं।

सुनील छेत्री, गुरप्रीत सिंह संधू, संदेश झिंगन, जेजे लालपेखलुआ, रोवलिन बोजेर्स, शुभाशीष बोस और प्रीतम कोटाल ने बुधवार को यहां जर्सी लांच समारोह में हिस्सा लिया। जर्सी पर टाइगर के स्ट्राइप्स बने हुए हैं, जिन्हें भारतीय फुटबाल प्रशंसकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो राष्ट्रीय टीम को ‘ब्लू टाइगर्स’ के नाम से बुलाते हैं। छेत्री ने कहा, “यह जर्सी तरोताजा महसूस करा रही है और ऐसी किट को पहनना हमेशा अच्छा रहता है जो आपके लिए आरामदायक हो।”

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles