भोपाल। इनलाइन स्केटर मिनल खान का चयन 56वीं नेशनल रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए मप्र टीम में किया गया है। मिनल में ग्वालियर में आयोजित किए गए ट्रायल में शानदा प्रदर्शन करते हुए दो सिल्वर और दो ब्रोंज मेडल हासिल कर आठ अंक बटोरे थे। नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 23 दिसंबर तक विशाखापट्टनम में आयोजित किया जाएगा।