31.7 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

पवन जैन-विपिन माहेश्वरी की जोड़ी सेमीफाइनल में

भोपाल। पवन जैन-विपिन माहेश्वरी की जोडी ने प्रेम सिंह-राजीव सिसोदिया को सीधे गेमों में 21-10, 21-12 से हराते हुए यहॉ खेली जा रही 5वीं लाल परेड ओपन बैडमिन्टन प्रतियोगिता के 55 वर्ष ग्रुप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अंडर 17 बालक एकल के फाइनल मे आशीष प्रधान व अग्निश्वर मुखर्जी आमने सामने होंगे। पुरूष एकल में शीर्ष वरीयता वाले चिराग खान सेमीफाइनल में पहुॅच गए हैं। प्रतियोगिता का आयोजन मप्र पुलिस व लाल परेड ग्राउन्ड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा किया जा रहा है।

स्थानीय पुलिस जिम्नेशियम हॉल में खेली जा रही स्पर्धा के 55 वर्ष वर्ग में पवन जैन-विपिन माहेश्वरी की जोडी ने प्रेम सिंह-राजीव सिसोदिया को पहले गेम में 21-10 से हराया। विजेता जोडी ने शानदार तालमेल का प्रदर्शन करते हुए बिना परेशानी के दूसरा गेम 21-12 से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पुरूष एकल में शीर्ष वरीय चिराग खान आयुष सिंह को 21-9, 21-14 से पराजित कर अंतिम चार में पहुॅचे। जबकि दूसरी वरीयताधारी विकास मिश्रा ने हर्ष को 8-15, 15-13, 15-13 व चौथी वरीय नील गायकवाड ने निशांत यादव को 11-15, 15-8, 15-10 से हराकर क्वार्टर फायनल में प्रवेश किया।

अन्य परिणाम-

पुरूष एकल
संदीप कुजूर विवि अदील हसन खान 15-13, 9-15, 15-13
सुनील प्रजापति विवि अली हुसैन 15-9, 15-10
आदित्य पवार विवि यशकांत सिंह 15-13, 15-10
रवि राय विवि कबीर 12-15, 15-11, 15-9

पुरूष युगल
अमित बिंदल-पंकज जैन विवि अमित सिंह-सनम सिंह 15-8, 15-10
मनीष-रविन्दर चावला विवि मोहित-राजीव 15-13, 15-12
आशीष गुप्ता-मोहित शाह विवि सुमित-विपुल 15-14, 15-14

बालक अंडर 13 क्वार्टर फाइनल
यश दवे विवि आयुष पाल 21-8, 21-7
अगद बावेजा विवि युवान कृष्णन कोली 21-15, 21-17
प्रभाव बरवाड विवि सार्थक मारन 21-10, 21-12

बालक अंडर 15 क्वार्टर फाइनल
जसदीप सिंह विवि रौनक 21-6, 21-12

बालक अंडर 15 युगल क्वार्टर फाइनल
अभिनव सेन-सर्वश्रेष्ठ शर्मा विवि अविरल मजूमदार-मोहित बोराले 23-21, 21-19

बालक अंडर 17 एकल सेमीफाइनल
आशीष प्रधान विवि करण यादव 21-17, 26-24
अग्निश्वर मुखर्जी विवि कबीर मतलानी 21-14, 21-13

पुरूष 45 वर्ष एकल
डॉ राजू राठौर विवि एसडी पाल 15-9, 15-2

पुरूष 45 वर्ष युगल
कुलवंत सिंह पुरी-राजीव सक्सैना विवि हबीब हसन-कमलेश गुप्ता 21-9, 21-14
नरेश बागरे-विजय वासे विवि अजय-दिलीप मेहरा 15-7, 15-8
जेएस कनौजिया-रजनीश मारन विवि फखरूद्दीन-सुधीर खरे 12-15, 15-14, 15-14

SEE THIS ALSO  –  भोपाल इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता शुक्रवार से

पुरूष 50 वर्ष युगल
सैम चैरियन-शाजी थॉमस विवि प्यारेलाल बरांगे-थॉमस सैमुअल 9-15, 15-11, 15-11
कान्त राव-रवि गुप्ता विवि जेएस जुनेजा-संजीव जैन 15-12, 15-11

पुरूष 55 वर्ष युगल
राजेश कुमार योहान-शैलैन्द्र सिन्हा विवि किशन सिसोदिया-संतोष सिन्हा 15-6, 12-15, 15-6

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles