21.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

स्टार डिस्कस थ्रोअर सीमा पुनिया ने कहा मेरे पास कोई स्पांसर नहीं

भोपाल। देश की स्टार डिस्कस थ्रोअर सीमा पुनिया ने कहा है कि खिलाड़ियों की डाइट का पैसा भले ही सात गुना बढ़ गया हो, लेकिन डाइट नहीं बदली। 20 साल पहले खिलाड़ी जो खाना खाते थे वो ही आज भी खा रहे हैं। हां, बदले हैं तो केवल रेट। पहले जहां खिलाड़ियों के लिए सौ रुपए मिलते थे, आज यह राशि 700 रुपए पहुंच गई है। फिर भी कोई बदलाव नहीं आया। यह बात उन्होंने भोपाल में कही। वे यहां शुक्रवार को डीपीएस स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल समारोह में हिस्सा लेने आईं थी।
एशियन गेम्स 2014 की स्वर्ण पदक विजेता इस खिलाड़ी ने कहा कि आज मेरे पास कोई स्पांसर नहीं है। मैं ओलिंपिक की तैयारियों में अपने पदकों का पैसा लगा रही हूं। आमतौर पर मैं फॉरेन में प्रैक्टिस करती हूं लेकिन जब भी कोई स्पांसर मिलता है तो फंड लेने इंडिया आ जाती हूं। मैं 35 साल की उम्र के बाद भी बच्चे की मां नहीं बनी हूं। ऐसा इसीलिए है ताकि ओलिंपिक पदक जीत सकूं। मैं ओलिंपिक पदक जीतने का माद्दा भी रखती हूं और जीतूंगी भी। अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर इस खिलाड़ी ने कहा कि अपने इसी स्वाभव के कारण मुझे आजतक कोई अवॉर्ड नहीं मिला, मेरी कोई अकादमी नहीं है। राजनीति पर आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां देश सेवा के लिए कोई मंत्री नहीं बनता है। लेकिन साथी खिलाड़ी कृष्णा पुनिया के विधायक बनने पर खुशी जाहिर की और कहा उम्मीद है कि वो खेल मंत्री भी बनेगी और राज्य वर्धन सिंह राठौड़ की तरह खिलाड़ियों के लिए कुछ अच्छा करेगी। राठौड़ के आने के बाद खेलों में कई सकारात्मक बदलाव आए हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles