भोपाल । टी.टी. नगर स्टेडियम एवं मोतीलाल नेहरू खेल मैदान पर 17 दिसम्बर से प्रारंभ हुई आॅल इंडिया सिविल सर्विसेस फुटबाल प्रतियोगिता, 2018 का आज समापन हुआ। प्रतियोगिता में आरएसबी चंडीगढ़ की फुटबाल टीम चैम्पियन बनी जबकि हरियाणा की टीम उप विजेता रही। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने बैंगलूरू को 2-0 से हराकर तृतीय स्थान हासिल किया।
विजेता, उप विजेता टीमों और खिलाड़ियों को संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक डाँ. विनोद प्रधान और बी.एस यादव भी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के अंतर्गत आज आरएसबी चंडीगढ़ और हरियाणा के बीच खेले गए फायनल मुकाबले में चंडीगढ़ ने 4-1 से हरियाणा को परास्त कर विजेता का खिताब जीत लिया। चंडीगढ के खिलाड़ी अमनदीप ने 33वें, रकिन्दर जीत सिंह ने 60वें, 62वें और शुभम धौल ने 64वें मिनिट में एक-एक गोल किया। जबकि हरियाणा टीम की ओर से एक मात्र गोल पवन ने 36वें मिनिट में किया।
पुरस्कार वितरण
टी.टी. नगर स्टेडियम स्थित आॅडियो-वीजुअल हाॅल में आयोजित समापन कार्यक्रम मंे संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन ने कहा कि खेलों में अपार संभावनाओं को जिसे दृष्टिगत रखते हुए खेल विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने खेल अकादमियों के माध्यम से खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जा रही विश्व स्तरीय खेल सुविधाओं और विभागीय उपलब्धियों से अवगत कराया। खेल संचालक डाँ. थाउसेन ने विजेता उप विजेता टीमों के सभी खिलाड़ियों को ट्राॅफी और मैडल प्रदान किए और उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में आरएसबी चंडीगढ़ के खिलाड़ी हरमिन्दर सिंह को ‘बेस्ट प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट’ हरियाणा के खिलाड़ी इन्द्रजीत को ‘बेस्ट स्टाॅप्पर’ दिल्ली टीम के खिलाड़ी राहुल को ‘बेस्ट मिडफील्डर’ तथा मध्य प्रदेश टीम के कोच जे.पी. सिंह को ‘फेयर प्ले एन्ड डिसीप्लीन’ के अवार्ड से नवाजा गया।