भोपाल। 24 से 28 दिसंबर तक आगा क्लब, ए-सेक्टर, पिपलानी के दो बास्केटबाल कोर्टों पर में मप्र स्टेट बास्केटबाल चैम्पियनशिप खेली जायेगी। पॉच दिनों तक चलने वाली चैम्पियनशिप में प्रदेश की 68 टीमें भाग लेंगी।
सोमवार सायं 6 बजे, भेल के महाप्रबंधक व आगा क्लब के अध्यक्ष कुलदीप माथुर के मुख्य आतिथ्य में उद्घाटन समारोह सम्पन्न होगा। समारोह में भेल के नगर प्रशासक अनंत टोप्पो, अपर महाप्रबंधक एसबी सिंह, अपर महाप्रबंधक तपन सुहाने, अपर महाप्रबंधक जीके श्रीनिवास विशिष्ट, आगा क्लब के उपाध्यक्ष एसएए नकवी व समाजसेवी रामबाबू शर्मा विशिष्ट अतिथि होगें।
स्पर्धा के आयोजन सचिव मनोज गायकवाड ने बताया कि इस स्टेट चैम्पियनशिप में लगभग 800 खिलाड़ी व 100 आफिशियल्स हिस्सा लेगें। पुरूष वर्ग के अन्तर्गत 46 टीमों में गत विजेता रतलाम कार्पोरेशन, उपविजेता 3 ईएमई सेंटर, बैरागढ तथा महिला वर्ग की 22 टीमों में गत विजेता एलएनआईपीई, ग्वालियर, उपविजेता इंदौर कार्पोरेशन शामिल हैं। प्रतियोगिता के लोवर लीग के मुकाबले भेल स्पोर्ट्स क्लब, बरखेडा के तीन कोर्टों पर खेले जायेगें।