21.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान पोंटिंग “हाल आफ फेम” में शामिल

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आईसीसी क्रिकेट हॉल हॉफ फेम में शामिल किया गया है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन चायकाल के दौरान पोंटिंग को उनके पूर्व साथी खिलाड़ी ग्लेन मैक्ग्रा ने सम्मानित किया। उन्हें आईसीसी हॉल फेम कैप दी गई। पोंटिंग को पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़, इंग्लैंड महिला टीम की विकेटकीपर क्लेयर टेलर के साथ इस साल जुलाई में हॉल हॉफ फेम अवॉर्ड के लिए नामित किया गया था। पोंटिंग के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 71 शतक हैं।

 

कैप मिलने के बाद पोंटिंग ने कहा, “‘यह एक अद्भुत अहसास है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर यह सम्मान मिलने से मेरे लिए यह और भी खास बन गया। मुझे आज पता चला कि मैं उन 25 आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों में शामिल हूं जो इस सम्मान को हासिल कर चुके हैं।”

अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड कप दिलाने वाले पोंटिंग ने कहा, “जब आप ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं तो आप विशेष खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले ही शामिल हो जाते हैं। उसके बाद आईसीसी हॉल ऑफ फेम का हिस्सा बनने से आप और भी ज्यादा एलीट क्रिकेटर्स के समूह में शामिल हो जाते हैं।”

44 साल के पोंटिंग ने 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने 168 टेस्ट में 41 शतकों की मदद से 13,378 रन बनाए। वहीं, 375 वनडे 30 शतक की मदद से 13,704 रन बनाए। 17 टी-20 मुकाबलों में दो अर्धशतक की मदद से 401 रन बनाए।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles