16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

बुमराह तीनों फॉर्मेट में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनेगा : माइकल क्लार्क

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारतीय लेफ्ट आर्म चाइना मैन जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि वह तीनों फॉर्मेट में जल्दी ही दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनेगा. माइकल क्लार्क भारतीय टीम के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए और बुमराह के तीसरे टेस्ट में 33 रन देकर छह विकेट लिए जिसकी बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 151 रन पर आउट कर दिया. क्लार्क ने सोनी नेटवर्क से कहा,‘उसके साथ खेलना और उसका कप्तान होना दिलचस्प होगा.’

क्लार्क ने कहा, ‘उस पर दबाव या अपेक्षाओं का असर नहीं पड़ता. वह सीखना चाहता है और बहुत मेहनती है. वह जल्दी ही दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनेगा.’ उन्होंने कहा, ‘अगले कुछ महीने में बुमराह तीनों फॉर्मेट में दुनिया का नंबर एक गेंदबाज बनेगा.’

आपको बता दें कि अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह छाए हुए हैं. मेलबर्न टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी का नमूना पेश किया.जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 15.5 ओवर की गेंदबाजी की और उन्होंने मात्र 33 रन देकर कुल 6 विकेट भारतीय टीम के लिए हासिल किये.

जसप्रीत बुमराह एक कैलेंडर ईयर में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में 5 विकेट हॉल (पारी में 5 या इससे अधिक विकेट) लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने इस कैलेंडर ईयर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट, इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में 5 विकेट हॉल लिया है.

यह भी देखें –  ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को कोहली और पुजारा से सीख लेनी चाहिए : कमिंस

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles