16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

IND VS AUS: भारत मेलबर्न में जीत से दो विकेट दूर

मेलबर्न। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे दिन शनिवार (28 दिसंबर) को अपनी दूसरी पारी आठ विकेट के नुकसान पर 106 रनों पर घोषित कर मेजबान ऑस्ट्रेलिया के सामने 399 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा। मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत की जीत तय मानी जा रही है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया 399 रनों का लक्ष्य से 141 रन दूर है। उसके पास सिर्फ 2 विकेट बचे हैं।

पैट कमिंस की शानदार बल्लेबाजी ने इस मैच को 5वें दिन तक पहुंचा दिया है और भारत की जीत में रोड़ा बन रहे हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 85 ओवर में 8 विकेट पर 258 रन बनाए हैं। जबकि अभी भी नाथन लॉयन (38 गेंद में 6 रन) और पैट कमिंस (63 रन, 103 गेंद, 5 चौके और 1 छक्का) नाबाद लौटे हैं। इनके बीच 9वें विकेट के लिए अब तक अब तक 42 रनों की अहम साझेदारी हो चुकी है।

भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 443 रनों पर घोषित की थी और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 151 रनों पर ढेर कर पहली पारी के आधार पर 292 रनों की बढ़त ले ली थी। भारत ने चौथे दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 54 रनों के साथ की। मंयक अग्रवाल (42) के रूप में भारत ने दिन का अपना पहला विकेट खोया। वह 83 के कुल स्कोर पर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हुए। मयंक ने अपनी पारी में 102 गेंदों का सामना किया और चार चौकों की अलावा दो छक्के लगाए।

SEE THIS ALSO –  बुमराह तीनों फॉर्मेट में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनेगा : माइकल क्लार्क

 

 

 

मयंक के बाद रवींद्र जडेजा (5) को 100 कुल स्कोर पर कमिंस ने अपना छठा शिकार बनाया। ऋषभ पंत (33) को जोश हेजलवुड ने आउट कर भारत को आठवां झटका दिया। इसी के साथ भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। पंत ने 43 गेंदों पर तीन चौके एक छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए कमिंस ने इस पारी में छह विकेट लिए। हेजलवुड को दो सफलताएं मिलीं। भारत ने पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा (106), कप्तान विराट कोहली (86), मयंक अग्रवाल (76) और रोहित शर्मा नाबाद 63) की बेहतरीन पारियों की मदद से विशाल स्कोर खड़ा किया था।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles