35.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

रणजी ट्रॉफी : मप्र ने हिमाचल प्रदेश को 140 रन से हराया

भोपाल। मध्यप्रदेश की टीम का रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने होम ग्राउंड होलकर स्टेडियम पर शानदार प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को एलीट ग्रुप के अहम मुकाबल में मप्र ने हिमाचल प्रदेश को मैच के तीसरे ही दिन 140 रन से करारी शिकस्त देकर नॉक आउट में अपना स्थान तय कर लिया है।

मैच के तीसरे दिन मप्र द्वारा दिए गए 332 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान हिमाचल प्रदेश की टीम महज 191 रन बनाकर आउट हो गई। टीम के उभरते फिरकी गेंदबाज कुमार कार्तिकेय ने दूसरी पारी में भी अपना उम्दा प्रदर्शन जारी रखा और तीन बल्लेबाजों को पैवेलियन की राहत दिखाई। इस मैच में कार्तिकेय ने 9 विकेट हासिल कर चयनकर्ताओं के फैसले को सही साबित किया। टीम के अन्य गेंदबाजों ने भी उनका अच्छा साथ दिया और हिमाचल को आउट करने में अहम भूमिका निभाई।

दूसरे दिन के दो विकेट पर 47 रन से आगे खेलते हुए मप्र दूसरी पारी 193 में रन पर आउट हो गई थी। रजत पाटीदार (54) के अलावा मप्र का कोई भी बल्लेबाज प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सका। हिमाचल प्रदेश की ओर से गुरविंदर सिंह ने उम्दा प्रदर्शन करते 63 रन देकर 6 बल्लेबाजों को आउट किया। ऋषि धवन और मयंक डागर ने 2- 2 विकेट लिए। 332 रन का विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल प्रदेश के बल्लेबाज मप्र के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकें।

 

 

9वें नंबर के बल्लेबाज पंकज जायसवाल ने सर्वाधिक 44 रन की पारी खेली। बाकी बल्लेबाज अधिक देर तक विकेट पर नहीं टिक सके। कार्तिकेय के तीन के अलावा कुलदीप सेन ने 2 और आवेश खान, पुनीत दाते व गौरव यादव ने 1-1 विकेट लिए। इस जीत के सात मप्र के सात मुकाबलों में 3 जीत और 3 हार के साथ कुल 24 अंक हो गए हैं। एक मैच ड्रॉ हुआ था। सीधी जीत के चलते मप्र को एक अतिरिक्त अंक मिला है। मप्र का अगला मुकाबला सात जनवरी से आंध्रप्रदेश के खिलाफ इंदौर में ही होगा।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles