16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

मप्र को खेलों में अव्वल बनाना है हमारा लक्ष्य : जीतू पटवारी

भोपाल। मेरा लक्ष्य मप्र का खेलों के क्षेत्र में नंबर वन बनाना है। हरियाणा और केरल जैसे राज्यों को खेलों में पीछे छोडऩा है। यह बात मंगलवार को खेल मंत्री जीतू पटवारी ने कही। उन्होंने खेल एवं युवा कल्याण विभाग का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान टीटी नगर स्टेडियम में मीडिया से चर्चा में बताया कि मैं मंत्री होने से पहले स्पोट्र्स पर्सन हूं। मैंने अपने घर में बास्केटबॉल कोर्ट और लॉन टेनिस का कोर्ट बनवाया है। मेरी फिटनेस का राज भी यही है। मैं एक खिलाड़ी के तौर ही खेलों की उन्नति के लिए काम करूंगा।

ग्रामीण और कस्बाई प्रतिभाओं को अवसर
इस दौरान उन्होंने कहा कि खेलों में ग्रामीण और कस्बाई प्रतिभाओं को उभारना सरकार की प्राथमिकता होगी और इस क्षेत्र में भाई-भतीजावाद बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेलों में ग्रामीण और कस्बाई प्रतिभाओं को उभारने के खास तौर से प्रयास किए जाएंगे। इस क्षेत्र में भाई-भतीजावाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

खेलों में राजनीति खतरनाक है
उन्होंने इस मौके पर खेलों में राजनीति संबंधित सवाल पर कहा कि ये खतरनाक है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पटवारी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि नई कमलनाथ सरकार की प्राथमिकता सिर्फ खेल और इससे जुड़ी गतिविधियों को प्रोत्साहन देना है और इसके लिए पहले से किए जा रहे प्रयासों को और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना और ये सुनिश्चित करना भी है कि उनका सदुपयोग हो।

jeetu patwari sport minister (M.P)

खेल गतिविधियों को बढ़ाने होगी चर्चा
बता दें कि राऊ विधायक पटवारी ने हाल ही में कामकाज संभाला है और इसके बाद वे प्रदेश के प्रमुख खेल परिसर का अवलोकन कर रहे हैं। अभी सभी विषयों पर अधिकारियों से चर्चा होगी और खेल गतिविधियों को और बढ़ाने के बारे में काम होगा। उन्होंने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री कमलनाथ से प्रारंभिक तौर पर चर्चा हुई थी कि अच्छे खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरियों में प्राथमिकता में प्रयास होंगे।

यह भी देंखे – कोहली ने शीर्ष पर रहकर किया नए साल का स्वागत

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles