भोपाल। सितारों से सजी भोपाल की टीम को पांच विकेट से हराकर विदिशा ने सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट टी-20 प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है। ओल्ड कैंपियन मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में भोपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। इसमें अभिषेक सिंह ने 49 रन बनाए। इनके अलावा प्रख्यात पासी और जय देवनानी ने 30-30, मुर्तजा अली ने 29 रन की पारी खेली। विदिशा के लिए मनोज कुशवाहा और दौलत ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में खेलते हुए विदिशा की टीम ने 17.3 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसमें पलाश श्रीवास्तव ने नाबाद 87 रनों की ताबड़तोड़ उपयोगी पारी खेली। दौलत ने भी आतिशी 52 रन बनाए। अर्जुन तिवारी ने 23 रन जोड़े। भोपाल के लिए सलमान बेग, सौरभ विपुल और समय श्रीवास्तव ने एक-एक विकेट लिया। समय काफी महंगे साबित हुए उन्होंने चार ओवर में 66 रन खर्च किए, यह भोपाल की टीम का प्रमुख कारण भी रहा।
सेमीफाइनल में समद का शतक
इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल में भोपाल ने राजगढ़ को 98 रनों से शिकस्त दे दी। भोपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। इसमें समद खान ने नाबाद 116 रनों की शतकीय पारी खेली। आवेज कुरैशी ने 25 रन बनाए। राजगढ़ के लिए साहिल जादोन ने दो, नोमान अख्तर ने एक विकेट लिया। जवाब में उतरी राजगढ़ की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 96 रन ही बना सकी। दानिश रैन और आवेज कुरैशी ने एक-एक विकेट लिया।
भोपाल डिवीजन के 28 संभावित चयनित
एमपीसीए द्वारा गठित भोपाल क्रिकेट की संचालन कमेटी द्वारा गुरुवार को सीनियर भोपाल डिवीजन 20-20 टीम के लिए 28 संभावित खिलाडिय़ों को चयनित किया गया। टीम का कैंप पांच जनवरी को आयोध्या बायपास स्थित उड़ान क्रिकेट अकादमी में लगाया जाएगा।
संभावित खिलाडिय़ों में मुर्तुजा अली, अक्षय तिवारी, अंकुश सिंह, अब्दुल समद, सलमान बेग, समय श्रीवास्तव, अरबाज कुरैशी, दानिश रैन, सोनू बाथम, सौरभ विपुल, कुलदीप सिंह, जय देवनानी, अभिषेक सिंह, राहुल पिल्लई, प्रख्यात पासी, पुनीत दाते, अश्विन दास, अनुभव अग्रवाल, राहुल बाथम, कनिष्क दुबे, आदित्य उपाध्याय, अतुल कुशवाह, मयंक जैन, पलाश श्रीवास्तव, दौलत उइके, नरेंद्र लोधी, गजेंद्र गोस्वामी और साहिल जादोन शामिल हैं।