33.6 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

एलएनसीटी ड्रॉप रोबॉल में अक्षत टाइगर बना चैंपियन

भोपाल। औबेदुल्लागंज के हाई स्कूल खेल मैदान पर चल रहे प्रथम एलएनसीटी स्टेट ड्रॉप रोबॉल लीग में खेले गए फाइनल मुकाबले में अक्षत टाइगर के खिलाडिय़ों ने बेसबॉल ब्लास्टर को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराकर खिताब पर कब्जा किया।

पहले सिंगल्स मुकाबले में बेसबॉल ब्लास्टर के अदनान खान ने अक्षत टाइगर की खिलाड़ी मोनिका को 16-15, 15-12 से हराकर बढ़त बनाई। डबल्स मुकाबले में अक्षत टाइगर के कमल एवं नूपुर ने बेसबॉल ब्लास्टर के एवम और शाहिद को 15-13, 15-12 से हराकर 1-1 की बराबरी की। ट्रिपल मुकाबले में अक्षत टाइगर के खिलाडिय़ों अमन बत्रा, तेजाब एवं मन ने मिलकर बेसबॉल ब्लास्टर के दीपिका, नितिन एवं मन की तिकड़ी को 15-10, 9-15, 15-13 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र पटवा ने अवतार अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा एवं सचिव भूपेंद्र नागर की उपस्थिति में किया। विजेता खिलाडिय़ों को 11000 नगद राशि के साथ प्रत्येक खिलाड़ी को ट्रॉफी एवं अन्य पुरस्कार दिए गए। वहीं, विजेता टीम को 6000 ट्रॉली बैग एवं अन्य उपहारों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी फ्रेंचाइजियों को सम्मानित किया गया। प्रत्येक जिले के सचिव एवं प्रशिक्षक को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मप्र ड्रॉप रोबॉल संघ के सचिव पंकज जैन ने किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles