36.2 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

आईईएस इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट शनिवार से

भोपाल। 23 वां राज्य स्तरीय आईईएस इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट शनिवार से ओल्ड कैंपियन मैदान पर आयोजित किया जा रहा है। इसमें कुल 50 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें 12 टीमें लीग मुकाबले खेलेंगी, जबकि 32 टीमें नाकआउट मैच खेलेंगी। शेष आठ टीमें कार्पोरेट वर्ग की होंगी। प्रतियोगिता में प्रत्येक मैच 20-20 ओवर के खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट के कुछ मैच अंकुर और स्लाटर मैदान पर भी खेले जाएंगे। इसका उद्घाटन खेल मंत्री जीतू पटवारी और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, डिजिआना ग्रुप के डायरेक्टर तेजिंदर सिंह, आईईएस ग्रुप के चेयरमैन बीएस यादव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लूनावत, मप्र बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी, एसपीजी के प्रमुख एएस सिंहदेव, खेल संचालक डा. एसएल थाउसेन, टीसी डॉ. शैलेंद्र श्रीवास्तव, रिलायंस के वाइस प्रेसिडेंट फरहान अंसारी, कांग्रेसी नेता संजीव सक्सेना, राजीव सिंह, मनोज सक्सेना और भोपाल खेल पत्रकार संघ के संरक्षक मृगेंद्र सिंह सुबह 9.00 बजे करेंगे।

एलीट ग्रुप की विजेता टीम को 1.00 लाख रुपए के नगद पुरस्कार के अलावा चमचमाती ट्रॉफी भेंट की जाएगी, जबकि उपविजेता टीम को 50 हजार रुपए मिलेंगे। नाकआउट और कार्पोरेट वर्ग की टीमों को भी आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। सभी मैचों का सीधा प्रसारण डिजिआना और डीएनएन चैनलों पर किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी डिजिआना मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा जाएगा। प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे। उद्घाटन के बाद शनिवार को टूर्नामेंट के दो मैच खेले जाएंगे।

 

SEE THIS ALSO –  इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 5 जनवरी से, विजेता टीम बनेगी लखपति,तैयारियां अंतिम चरणों में

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles