भोपाल। नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स (एनएसटी) ने जनसंपर्क को 48 रनों से हराकर 24वें आईईएस- डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला जीत लिया।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में एनएसटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 158 रन बनाए। इसमें संजय शर्मा ने 46 और जीतू बागरे ने 35 रनों की पारी खेली। जनसंपर्क की ओर से जैद ने दो विकेट लिए। जबकि कप्तान मुकेश दुबे, नवेद इशरत और नवल को एक-एक सफलता मिली।
जवाब में जनसंपर्क की टीम 110 रनों पर आउट हो गई। उसकी ओर से अकबर ने 33 और नवल ने 27 रन बनाए। अजय मौर्य, जीतू बागरे और कप्तान इंद्रजीत मौर्य को दो-दो विकेट मिले। जबकि मोहन द्विवेदी, संजय शर्मा और सचिन को एक-एक विकेट मिले। संजय शर्मा के शानदार प्रदर्शन के लिए राधारमन मैन आफ द मैच चुने गए।
इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन खेलमंत्री जीतू पटवारी और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बल्लेबाजी करते हुए किया। इस दौरान मप्र बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विजेश लूनावत, एसपीजी ग्रुप के चेयरमैन एएस सिंहदेव, डिजिआना ग्रुप के डायरेक्टर तेजिंदर सिंह, आईईएस ग्रुप के चेयरमैन बीएस यादव, खेल संचालक डा. एसएल थाउसेन, मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव संजीव सक्सेना, वर्ल्ड नंबर-2 स्नूकर खिलाड़ी कमल चावला, इंदौर के पार्षद दीपक जैन, डिजिआना के संपादक रिजवान अहमद सिद्दीकी और भोपाल खेल पत्रकार संघ के मुख्य संरक्षक मृगेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
कल का मैच
स्वदेश बनाम पीपुल्स दोपहर 12.00 बजे से