28.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

इंटर प्रेस क्रिकेट : राज एक्सप्रेस और कुशल प्रिंटर्स की टीमें जीतीं

भोपाल। जलील खान ने नाबाद 113 रनों की शानदार पारी खेलते हुए 24वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2019 का पहला शतक अपने नाम कर लिया। उनकी इस पारी की मदद से राज एक्सप्रेस ने जनसंपर्क को 92 रनों से हराकर आसान जीत दर्ज की। दिन के एक अन्य मैच में कुशल प्रिंटर्स ने नेपाल दूत को पांच विकेट से हराया।

ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में मंगलवार को पहले मैच में राज एक्सप्रेस ने तीन विकेट पर 198 रन बनाए। इसमें जलील के अलावा धर्मेंद्र ने 38 रन बनाए। जनसंपर्क की ओर से विक्रम और नवेद इशरत ने एक-एक विकेट लिए।

जवाब में जनसंपर्क टीम 106 रन जोड़ सकी। विष्णु 28 और केके गंगवार 21 रनों की पारी खेल सके। शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। मनोरंजन ने तीन विकेट लिए। जबकि दीपक, सनी, फिरदोश और कप्तान शाहिद कामिल को एक-एक विकेट मिले। जलील राधारमन मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें जिला खेल अधिकारी जोस चाको और केके उपाध्याय ने पुरस्कृत किया।

दिन के दूसरे मैच में नेपाल दूत ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 133 रन बनाए। इसमें प्रदीप ने 30, गोविंद ने 25 और अभिषेक व रामेश्वर भार्गव ने 19-19 रनों की पारी खेली। रोशन ने तीन और राहुल ने दो विकेट लिए। जवाब में कुशल प्रिंटर्स ने जरूरी रन 17.3 ओवर में पांच विकेट पर बना लिए। इसमें लक्ष्मण ने 29, दीप ने 23 और मुंटो ने 22 रन बनाए। नेपाल दूत की ओर से रामू ने दो विकेट लिए।

कल के मैच
एनएसटी बनाम डीएनएन
सुबह 8.30 बजे से

क्लासिक मीडिया बनाम जनचर्चा
दोपहर 12.00 बजे से

यह भी पढ़ें –  भोपाल डिवीजन के चयन ट्रायल 10 को

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles