17.1 C
New Delhi
Wednesday, January 15, 2025

शालेय बॉक्सिंग में मप्र के बॉक्सरों ने जीते तीन स्वर्ण

भोपाल। मप्र के बॉक्सरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां खेली गई 64वीं राष्ट्रीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीत स्वर्ण पदक जीते हैं। इसमें कर्ण, रोहन और अर्पित ने अपने-अपने वर्ग के फाइनल मुकाबले जीतकर पहला स्थान बनाया। जबकि आकाश, रॉयजन फ्रांसिस, ऋतिक सोनी और राधा पाटीदार ने रजत पदक प्राप्त किए।

राजधानी के टीटी नगर स्टेडियम के बॉक्सिंग रिंग में 4 से 9 जनवरी तक खेली गई प्रतियोगिता में बुधवार को आखिरी दिन अंडर-19 बालक वर्ग के संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले के 49 किग्रा में करण गुप्ता ने स्वर्ण पदक जीता। 81 किग्रा में रोहन खुरपिया, 81 किग्रा से अधिक वजन वर्ग में अर्पित शुक्ल ने अपने-अपने फाइनल मुकाबले जीतकर स्वर्ण पदक अर्जित किया। जबकि 52 किग्रा में आकाश, 91 किग्रा में रॉयजन फ्रांसिस, 91 किग्रा से अधिक ऋतिक सोनी और 57 किग्रा में राधा पाटीदार ने दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक जीता। जबकि 45 किग्रा में पंजाब की अनीषा, 45 से 58 किग्रा में गोवा की मीनाक्षी, 51 से 54 किग्रा में हरियाणा की पूनम और 54 से 57 किग्रा में हरियाणा की योगिता चौहान चैंपियन बनी। टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने किया। इस दौरान भोपाल नगर निगम अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान, ईश्वर सिंह चौहान, संचालक लोक शिक्षण गौतम सिंह आदि मौजूद रहे।

SEE THIS ALSO  –  रणजी ट्रॉफी के इतिहास में मध्यप्रदेश का यह सबसे कम स्कोर,सात बल्लेबाज शून्य पर पवेलियन लौटे

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles