भोपाल। सीके नायुडू अंडर-23 क्रिकेट ट्रॉफी में गुरुवार को मप्र ने कनार्टक को पहली पारी में 126 रनों पर समेट दिया है। जवाब में दूसरी पारी खेलते हुए मप्र ने दो विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं। मप्र ने 255 रन की लीड बना ली है। कर्नाटक में खेले जा रहे इस चार दिनी मैच में मप्र के ओपनर बल्लेबाज निखिल मिश्रा ने 47 और सलमान खान 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं। आशुतोष शर्मा ने 35 रन की पारी खेली। इससे पहले मप्र ने पहली पारी में 273 रन का स्कोर बनाया था।