भोपाल। अभिजित (नाबाद 82) के शानदार अर्धशतक की मदद से हरिभूमि ने न्यूज वर्ल्ड को छह विकेट से हराकर 24वें आईईएस इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2019 में आसान जीत दर्ज की है। दिन के दूसरे मैच में मेट्रो पोस्ट ने कुशल प्रिंटर्स को सात विकेट से हराया।ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में दिन के पहले मैच में न्यूज वर्ल्ड ने 20 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बनाए। इसमें प्रशांत ने 101 रनों की पारी खेली। जबकि नवीन ने 41 रन बनाए। मोहित और राशिद ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में हरिभूमि ने जरूरी रन 18.1 ओवर में चार विकेट पर बना लिए। इसमें अभिजित के अलावा शिव ने 29 और अभय ने 12 रन बनाए। न्यूज वर्ल्ड की ओर से जुबैर कुरैशी ने दो विकेट लिए। जबकि नवीन और विवेक को एक-एक सफलता मिली। अभिजित राधारमन मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें उप्र रणजी टीम के पूर्व कप्तान रोहित श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया।
दिन के दूसरे मैच में कुशल प्रिंटर्स 16.3 ओवर में 93 रनों पर आउट हो गई। उसकी ओर से कुशल ने सर्वाधिक 15 रनों की पारी खेली। मेट्रो पोस्ट की ओर से सार्थक सोनी ने चार विकेट झटके। जबकि कप्तान डा. विवेक परिहार, पंकज ठाकुर और वेदांत जाचक को दो-दो विकेट मिले। जवाब में मेट्रो पोस्ट ने जरूरी रन 11.3 ओवर में तीन विकेट पर बना लिए। इसमें निखिल निगोटे ने 28, राजवीर वैद्य ने 26 और कप्तान विवेक परिहार ने 12 रन बनाए।
कल का मैच
अटल न्यूज बनाम भोपाल इलेवन
दोपहर 12.00 बजे से