भोपाल। सुशांत शर्मा 28 रन और पांच विकेट के दोहरे प्रदर्शन की मदद से अटल प्रदेश ने भोपाल बीट्स को तीन विकेट से हराकर 24वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2019 में रोमांचक जीत दर्ज की है। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में शनिवार को भोपाल बीट्स 17.2 ओवर में मात्र 92 रनों पर आउट हो गई। उसकी ओर से विनोद कुमार 19 और आकाश द्विवेदी 13 रन बना सके। अटल प्रदेश की ओर से सुशांत शर्मा ने पांच विकेट झटके। जबकि अयान सिंह को एक सफलता मिली। जवाब में अटल प्रदेश ने जरूरी रन 16.1 ओवर में सात विकेट पर बना लिए। इसमें सुशांत ने 28 और जैद खान ने 20 रन बनाए। भोपाल बीट्स की ओर से लोकेश और तोशिफ ने दो-दो विकेट लिए। सुशांत राधारमन मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें राजीव गांधी कालेज के संचालक सैयद साजिद अली ने पुरस्कृत किया।
यह भी देखें – खेलो इंडिया के पदक विजेताओं को जीतू पटवारी ने दिया तोहफा
कल का मैच
एनएसटी बनाम पीपुल्स समाचार
दोपहर 12.00 बजे से