40.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

विनीत-मिलन ने जीता इंट्रा बैडमिंटन में युगल का खिताब

भोपाल। अरेरा कॉलोनी स्थित भोजपुर क्लब में भोजपुर क्लब इंट्रा बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंडर-50 आयु वर्ग में शैलेन्द्र बागरे-समीर सिंह की जोड़ी ने भरत मिश्रा व विनीत अजमानी की जोड़ी को 28-26, 21-12, 21-13 से हराकर खिताब जीता।

अंडर-45 के फाइनल में विनीत अजमानी व आरके मिलन की जोड़ी ने शैलेन्द्र बागरे और उमेश मगनानी की जोड़ी को 21-17, 21-16 से हराया। अंडर-35 में रविन्द्र चावला व धीरेन्द्र की जोड़ी ने मनीष नाहरे व संदीप खन्ना की जोड़ी को 21-16, 21-14 से फाइनल मुकाबले में पराजित कर विजेता बने।

पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि पूर्व सांसद पूर्व दिल्ली संदीप दीक्षित एवं भोपाल मध्य के विधायक आरिफ मसूद तथा 10 नंबर मार्केट के अध्यक्ष राजकुमार बत्रा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर स्पोर्टस् प्रमोटर्स गु्रप के संरक्षक एएस सिंहदेव, हरीश चौथानी, मिलिंद सागोरकर, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, कमल कुशवाह, सतीश कुमार, दीपक भावसार, सुदेश मालवीय, बैडमिंटन कोच जगदीश गुरू व एलएन राजपूत, सूरज बागजई आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles