भोपाल। एमपीसीए की ओर से आयोजित अंडर-23 लिमिडेट ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय भोपाल संभाग टीम की घोषणा रविवार को हुई। इसके अलावा आठ अतिरिक्त खिलाड़ी चुने गए हैं। इसमें शहर के मन दुबे को भोपाल की कमान सौंपी गई है। 19 जनवरी से होने वाले टूर्नामेंट में भोपाल का पहला मुकाबला होशंगाबाद में 19 जनवरी को ग्वालियर से होगा। जबकि 20 जनवरी को नर्मदापुरम से दूसरा मैच खेला जाएगा। मैच के पहले भोपाल संभाग की टीम 2 प्रैक्टिस मैच खेलने के लिए सागर के लिए रवाना होगी। वहां 15 एवं 16 जनवरी को प्रैक्टिस मैच खेलेगी। टीम का कोच सोहेल मसूद और मैनेजर सुरेश चेनानी को बनाया गया है।़
संभावित टीम इस प्रकार है: मन दुबे (कप्तान), कनिष्क दुबे,
अंकुश सिंह, पृथ्वीराज सिंह तोमर, जय देवनानी, प्रख्यात पासी, आदित्य उपाध्याय, गौरव पिचोनिया, अम्बर हसन, राहुल बाथम, अनुभव अग्रवाल, अश्विन दास, अखिलेश सिंह, कुलदीप सिंह, रौनक साहनी
अतिरिक्त खिलाड़ी: प्रणव राय, अतुल कुशवाह, आदित्य गर्ग, गजेंद्र गोस्वामी, सैराव मालिक, सौरभ विपुल, शुभम शुक्ल, मुदित भार्गव।