भोपाल। सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की ओर से रविवार को तात्या टोपे स्टेडियम में ‘एसबीआई ग्रीन मैराथनÓ का आयोजन किया गया।5, 10, 21 किमी. के मैराथन को डीएमडी एसबीआई सी. वेंकट नागेश्वर और सीजीएम भोपाल सर्किल राजेश कुमार ने फ्लैग ऑफ किया। इस दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा और भारतीय स्पोर्टस शूटर और अर्जुन पुरस्कार विजेता सुबेदार गुरप्रीत सिंह भी मौजूद रहे। तात्या टोपे स्टेडियम में करीब 3 हजार रनर्स ने इस मैराथन में हिस्सा लिया।
क्लीन एंड ग्रीन सिटी को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रतिभागियों को ऑर्गेनिक टी-शट्र्स दी गई ताकि स्वच्छ व हरे-भरे शहर को बढ़ावा दिया जा सके। मैराथन के बाद उन्हें वृक्षारोपण के लिए बीज दिए गए। बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी ‘रन फॉर ग्रीनÓ थीम में योगदान दिया व अन्य प्रतिभागियों के साथ मैराथन में हिस्सा लिया। एसबीआई अगले 2 महीनों में अपने ग्रीन मैराथन को चेन्नई, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, अहमदाबाद, पटना और जयपुर में आयोजित करेगा, जबकि नई दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरू, त्रिवेंद्रम और गुवाहाटी में पिछले तीन महीनों में सात मैराथन इवेंट्स आयोजित किये जा चुके हैं।