भोपाल। सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान में रविवार को इंदिरा गोयल स्मृति कुश्ती महाकुंभ का आयोजन किया गया। इसमें 80 पहलवानों ने भाग लिया। इस दौरान 40 जोड़ों ने कुश्ती में हाथ आजमाए। 22 पहलवान जीते जबकि इतने ही पहलवान हारे। 36 पहलवानों की 18 जोड़ी बराबरी पर रही। इस दंगल में सारंगपुर यूपी के जावदे पहलवान ने कर्नाटक के आनंद पहलवान को चित करके दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं महिला पहलवानों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई। इसमें 10 महिला पहलवानों ने भी भाग लिया। बुधनी की अनुष्का पहलवान ने विदिशा की सोनम मालवीय पहलवान को चित किया। पूनम वर्मा और रश्मि पहलवान ने बराबरी का मुकाबला खेला। पूनम वर्मा ने रश्मि पहलवान को मात दी। बुधनी की वंदना पहलवान ने शालू पहलवान को परास्त किया। भोपाल की पूजा अग्रवाल ने सुनिधि खान को परास्त किया। बुधनी की भारती पहलवान ने श्यामली राजपूत पहलवान को हराया। इस अवसर पर रेफरी की भूमिका भरत पांडे, गेंदालाल पहलवान, महेश पहलवान, अजीज भाई ने निभाई।
भोपाल के पहलवान छाए
इस दंगल में भोपाल के पहलवानों का दबदबा रहा। भोपाल के जुनैद पहलवान ने आदिल पहलवान को हराया। भोपाल के अरशद पहलवान ने नजीराबाद के संजू पहलवान को मात दी। भोपाल के दीपक यादव ने विदिशा के आकाश पहलवान को परास्त किया। इटारसी के किशन पहलवान ने रंजीत पंथी को हराया। राजो बंटी ने अमान को मात दी। भोपाल के राजू पहलवान ने देवास के धीरज पहलवान को परास्त किया। बुरहानपुर के संजय पहलवान को हराया। बनारस के लोकेंद्र पहलवान ने इब्राहिम पहलवान को हराया। यूपी के जावेद ने कर्नाटक केसरी आनंद पहलवान को चित किया।
यह भी देखें –