भोपाल। इंटर कॉलेज वुमन क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को एक्सीलेंस कॉलेज ने गीतांलजि कॉलेज को 23 रनों से हरा दिया है। बीयू खेल मैदान पर गीतांजलि कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
एक्सीलेंस कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 171 रन बनाए। इसमें नंदिता ने 42 रन की पारी खेली। मानसी ने तीन, अंशिका ने एक विकेट लिया। जवाब में गीतांजलि की टीम 148 रन पर सिमट गई। नेहा ने 44 और स्तुति ने 21 रन की पारी खेली। मान्या ने तीन विकेट चटकाए।