भोपाल। सुभाष नगर के स्लाटर हाउस मैदान पर पहली विधायक ट्रॉफी अंडर-12 इंटर क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार से किया जाएगा। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि आरिफ मसूद विधायक मध्य क्षेत्र करेंगे। इस मौके पर मोहम्मद सगीर नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह 11.30 बजे किया जाएगा। इसमें कुल आठ टीमें भाग ले रही है। पहला मैच सेंट जेवियर अकादमी और मयंक चतुर्वेदी अकादमी बी के बीच खेला जाएगा। यह जानकारी आयोजक मोहम्मद मुजीबउद्दीन ने दी है।