भोपाल। जनसपंर्क ने हरिभूमि को 58 रनों से हराकर 24वें आईईएस स्कूल-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में एकतरफा जीत दर्ज की है। दिन के दूसरे मैच में जागरण यूनिवर्सिटी वेलफेयर सोसायटी ने सेकंड इनिंग को 90 रनों से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में पहले मैच में जनसंपर्क ने 19.1 ओवर में 123 रन बनाए। इसमें विक्रम ने 30, जैद ने 38 और विष्णु शर्मा ने 27 रन बनाए। वासु चौरे, राशिद और शिव ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में हरिभूमि 15.3 ओवर में 67 रनों पर आउट हो गई। उसकी ओर से अभिजीत ने 32 रन बनाए। राजा ने तीन विकेट लिए। जबकि नवल और जैद को दो-दो विकेट मिले। जैद राधारमन मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें कांग्रेसी नेता नितेंद्र सिंह राठौर, एथलेटिक्स ऑफ मप्र के सचिव सुरेश प्रजापति, मप्र शतरंज संघ के सचिव कपिल सक्सेना और वरिष्ठ पत्रकार भारत दरानी ने पुरस्कृत किया।
दूसरे मैच में जेयूडब्ल्यूएस ने आठ विकेट पर 190 रन बनाए। इसमें सुमित तनेजा ने 89 रनों की पारी खेली। जबकि सिद्धार्थ 35 रन बना पाए। सेकंड इनिंग के लिए विनोद हलवे ने तीन विकेट लिए। जबकि देवेंद्र और प्रयाग को दो-दो विकेट मिले। जवाब में सेकंड इनिंग की टीम 128 रन बना सकी। उसकी ओर से वरुण 39 रनों की पारी खेल सके। जबकि प्रदीप 30 रन बना पाए। यश ने दो विकेट लिए। सुमित तनेजा, प्रवीण, कप्तान फैसल मीर और कृष्णा को एक-एक विकेट मिले।
कल के मैच
राज एक्सप्रेस बनाम न्यूज वर्ल्ड
सुबह 9.00 बजे से
मेट्रो पोस्ट बनाम यलगार टाइम्स
दोपहर 12.00 बजे से