भोपाल। न्यूज वर्ल्ड ने राज एक्सप्रेस को 29 रनों से हराकर 24वें आईईएस स्कूल-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2019 में आसान जीत दर्ज की है। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में न्यूज वर्ल्ड ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन बनाए। इसमें प्रशांत ने 84 रनों की पारी खेली। जबकि दीपक ने 65 रनों का योगदान दिया। कप्तान जुबैर कुरैशी 12 रन बना सके। राज एक्सप्रेस की ओर से मनोरंजन ने दो विकेट लिए। जबकि जलील खान और सनी को एक-एक विकेट मिले। जवाब में राज एक्सप्रेस 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बना सकी। धर्मेंद्र 60, जलील 31 और दीपक 23 रन बना पाए। न्यूज वल्र्ड की ओर से राजकुमार को दो विकेट मिले। विजय और नवीन को एक-एक सफलता मिली। प्रशांत राधारमन ग्रुप मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें विधायक कुनाल चौधरी, आईईएस ग्रुप के चेयरमैन बीएस यादव, मान सरोवर ग्रुप के चीफ एक्जीक्यूटिव गौरव तिवारी और डिजिआना के एडिडर इन चीफ रिजवान अहमद सिद्दीकी ने पुरस्कृत किया।
कल के मैच
पीपुल्स बनाम डीएनएन
सुबह 9.00 बजे से
एमएमजी बनाम जेयूडब्ल्यूएस
दोपहर 12.00 बजे से