38.7 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

जागरण यूनिवर्सिटी की रोमांचक जीत, पीपुल्स की आसान जीत

भोपाल। जागरण यूनिवर्सिटी ने एमएमजी को पांच रनों से हराकर 24वें आईईएस स्कूल-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2019 में रोमांचक जीत दर्ज की है। यह उनकी लगातार दूसरी जीत है। दिन के एक अन्य मैच में पीपुल्स ने डीएनएन को सात विकेट से हराया।

ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में शुक्रवार को जागरण यूनिवर्सिटी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 156 रन बनाए। इसमें साद ने 41, कप्तान फैसल मीर ने 29, सुमित तनेजा ने 28 और जमील ने 23 रन बनाए। एमएमजी की ओर से कप्तान सुनील ने 24 रन देकर चार विकेट झटके।  जवाब में एमएमजी की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 151 रन ही जोड़ पाई। सबीर ने 92 रनों की पारी खेली। जबकि शैलेष ने 18 रनों का योगदान दिया। जागरण यूनिवर्सिटी की ओर से फैसल मीर ने दो विकेट लिए। सिद्धार्थ को एक सफलता मिली। फैसल मीर और विवेक साध्य राधारमन ग्रुप मैन ऑफ द मैच रहे। उन्हें सीनियर बैडमिंटन खिलाड़ी व ऑर्किटेक्ट शैलेंद्र बागरे ने पुरस्कृत किया।

कल के मैच
जनसंपर्क बनाम न्यूज वर्ल्ड
सुबह 9.00 बजे से

नोकिया बनाम सौम्य इलेवन
दोपहर 12.00 बजे

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles