भोपाल। सुभाष फाटक के सामने स्लाटर हाउस ग्राउंड पर आज प्रथम विधायक ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता में पहला मुकाबला सेण्ट माइकल अकादमी और रेल्वे यूथ क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रेल्वे यूथ क्लब की टीम ने 10 विकट में 63 रन ही बना सकी। टीम के सर्वाधिक रन आदित्य ने 22 रन बनाए ।सेण्ट माइकल की ओर से साद ,सम्यक्,आशुतोष व पीयूष ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलते हुए सेण्ट माइकल ने 2 विकट के नुकसान पर जरूरी रन बना मैच को आठ विकेट से जीतकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया ,सेण्ट माइकल की ओर से अली ने नाबाद 39 रन बनाए ,अली को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।
आज का मैन ऑफ़ द मैच खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया वरिष्ठ क्रिकेटर जावेद अख़्तर व अमिताभ वर्मा व समद खान ने ,इस अवसर पर उपस्थित थे अनवर उस्मानी व के जी शर्मा ।
कल प्रतियोगिता के दोनो सेमीफ़ाइनल मैच खेले जाएँगे
(1) मयंक चतुर्वेदी अकादमी विरुद्ध अरेरा क्लब प्रातः 8-30 बजे ।
(2) सेण्ट माइकल अकादमी विरुद्ध एन सी सी सी दोपहर 12-30 बजे ।