भोपाल। मध्यप्रदेश टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर आईटीएफ ग्रेड-5 टेनिस चौंपियनशिप के क्वालिफाइंग दौर के मुकाबले शनिवार 26 जनवरी से प्रारंभ होंगे।
म.प्र. टेनिस एसोसिएशन के सचिव अनिल धूपर ने बताया कि स्पर्धा के क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले 26 और 27 जनवरी को खेले जाएंगे। मुख्य दौर के मुकाबले 28 जनवरी से खेले जाएंगे। स्पर्धा में अमेरिका, स्लोवानिया, स्विट्जरलैंड, नेपाल व भारत के शीर्ष जूनियर खिलाड़ी भाग ले रहे है। क्वालीफाइंग दौर में भारत के मानव जैन को शीर्ष वरीयता दी गई है। वहीं दूसरी बिपिन चिरामातिल तथा तीसरी निहाल कोठारी को दी गई है। क्वालीफाइंग दौर में मध्यप्रदेश के प्रांजल तिवारी, तनिक गुप्ता, सौरिश सिंह, पराक्रम बाकिवाला व आशीष सिन्हा, रूबिता मीना तथा पान्या भल्ला अपनी दावेदारी पेश कर रही है।
स्पर्धा का शुभारंभ रविवार को
स्पर्धा का विधिवित शुभारंभ रविवार 27 जनवरी को शाम 4 बजे होगा। शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन व उच्च शिक्षा व खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी के मुख्य आतिथ्य में होगा।