माउंट माउंगानुई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच द ओवल के मैदान पर पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है।विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में शनिवार (26 जनवरी) को चार विकेट पर 324 रन बनाए। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 87, शिखर धवन ने 66 और अंबाती रायडू ने 47 रन की पारी खेली। महेंद्र सिंह धौनी ने नाबाद 48 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और ल्यूकी फर्ग्युसन ने दो-दो विकेट चटकाए।
भारतीय टीम में इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं हुआ है और विराट कोहली ने पिछले मैच की टीम ही बरकरार रखी है। भारतीय टीम इस वक्त जोरदार लय में चल रही है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड को भी पहले वनडे में आठ विकेट से करारी मात दी है। पांच मैचों की इस सरीज में टीम इंडिया अब 1-0 से आगे हैं।