इंदौर। मध्यप्रदेश टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित, यलो डायमंड द्वारा प्रायोजित एवं इंडियन आयल द्वारा सह प्रायोजित इंटरनेशनल वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर आईटीएफ ग्रेड-5 टेनिस चौंपियनशिप के मुख्य दौर में मध्यप्रदेश के तीसरी वरीयता प्राप्त डेनिम यादव सहित अधिकांश शीर्ष वरीय खिलाड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।
इंदौर टेनिस क्लब में खेली जा रही इस चैंपियनशिप के मुुख्य दौर के मुकाबले सोमवार से प्रारंभ हुए। पहले दौर में तीसरी वरीयता प्राप्त प्रदेश के स्थानीय खिलाड़ी डेनिम यादव ने अपने ही प्रदेश के नील गरुड़ को 6-2, 6-3 से पराजित किया। बालक वर्ग में ही दूसरी वरीयता प्राप्त भारत के कबीर हंस ने इकबाल मो. खान को 7-6, 6-2 से, चौथी वरीयता प्राप्त अमेरिका के निखिल निरंजन ने भारत के कार्तिकनील वेदापल्ली को सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से, छठीं वरीयता प्राप्त ईशान सेठी ने तारूश बगाई को 6-2, 6-1 से, आठवीं वरीयता प्राप्त निशांत डबास ने प्रदेश के स्थानीय खिलाड़ी दीप मुनीम को 6-2, 6-4 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। लेकिन सातवीं वरीयता प्राप्त तेजस्वी मेहरा को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें गैरवरीयता प्राप्त कार्तिक सक्सेना ने 6-3, 6-2 से, आदित्य बालसेकर ने स्लोवाकिया के पैटरिक स्पिगल को 6-3, 7-5 से हराया।
बालिका वर्ग के प्रथम दौर में शीर्ष वे वरीयता प्राप्त प्रियांशी भंडारी ने अशप्रीत कौर बाजवा को हराने में नाम मात्र का समय लगा। प्रियांशी ने यह मुकाबला 6-1, 6-0 से जीता। लेकिन तीसरी वरीयता प्राप्त भक्ती शाह को उरटफेर का शिकार होना पड़ा। पहले दौर के मुकाबले में गैर वरीय खिलाड़ी अर्चिता महालवल ने भक्ती को थोड़े से संघर्ष के बाद 6-2, 6-3 से हराया। अन्य मुकाबलों में दूसरी वरीयता प्राप्त सराह देव ने यशस्वीनी पंंवार को तीन सेटों के संघर्ष के बाद 4-6, 7-6, 6-0 से, चौथी वरीयता प्राप्त गार्गी पंवार ने छवी राठी को 6-0, 6-3 से, पांचवीं वरीयता प्राप्त विपासा मेहरा ने सुखमनी साहोता को 6-0, 6-2 से, छठीं वरीयता प्राप्त प्रेरणा विचारे ने अमेरिका की माहिका गुप्ता को, नेपाल की प्रेरणा कोइराला ने भारत की लेनियन जामिर को 6-2, 6-3 से हराकर अंतिम सोलह में प्रवेश किया।