नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बचे हुए दो वनडे में अंडर 19 वर्ल्ड कप के हीरो शुभमन गिल को खिलाए जाने की वकालत की है। तीसरा वनडे सात विकेट से जीतने के कुछ देर बाद सौरव गांगुली का यह कमेंट आया। भारत ने बे ओवल में न्यूजीलैंड को आसानी से 7 विकेट से हरा कर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है, जबकि सीरीज के दो मैच अभी शेष हैं।
सौरव गांगुली ने इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान केदार जाधव की प्रशंसा करते हुए कहा कि बेहतर ढंग से दबाव का सामना कर रहे हैं। यह बात उन्हें भारत के मध्यक्रम के लिए भरोसमंद बनाती है।
गांगुली ने कहा कि भारत महेंद्र सिंह धौनी नंबर 4 पर, केदार को नंबर 5 पर खिला सकता है और शुभमन गिल चौथे मैच में डेब्यू कर सकते हैं। गांगुली ने कहा, केदार एक ऐसे क्रिकेटर हैं जो मैच का रुख पलट सकते हैं। वह दबाव को आसानी से झेलते हैं, जैसा हमने ऑस्ट्रेलिया में देखा। वह कुछ अच्छे ओवर फेंककर एक दो विकेट भी निकाल सकते हैं। लिहाजा आप धौनी को 4 और केदार को 5 नंबर पर खिला सकते हैं।
इसके बाद भी आपके पास शुभमन गिल होंगे, जिन्हें बचे हुए दो मैचों में खिलाना चाहिए। अंडर 19 वर्ल्ड कप के स्टार शुभमन को केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया है। केएल राहुल को हार्दिक पांड्या के साथ ‘कॉफी विद करण’ शो में महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने के कारण निलंबित कर दिया गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे हुए दो मैचों में कप्तान विराट कोहली भी नहीं खेलेंगे, इसलिए शुभमन के पास डेब्यू करने का अच्छा अवसर है। तीसरे वनडे में जीत के बाद विराट कोहली ने भी शुभमन की काफी तारीफ की।
यह भी देखें – भारत की न्यूजीलैंड पर 10 साल बाद विराट जीत
उन्होंने कहा था, मुझे लगता है कि हमारे पास कुछ बेहद प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर हैं। हमने पृथ्वी शॉ को देखा, किस तरह उन्होंने मिले अवसर को दोनों हाथों से लपका है। शुभमन गिल भी प्रतिभाशाली हैं, मैंने उन्हें नेट पर बल्लेबाजी करते देखा है। जब मैं 19 साल का था तो मैं उनसे 10 प्रतिशत भी योग्य नहीं था। युवा खिलाड़ी आज आत्मविश्वास से लबरेज हैं। मैं उन्हें अवसर देकर मुझे खुशी होगी।