भोपाल। 64 वी सीनियर राज्य बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2018 -19 के पहले दिन मैं पुरुष वर्गों में पूल ए भोपाल रायसेन बुरहानपुर पूल बी मैं नीमच इंदौर उज्जैन पूल सी मैं देवास खंडवा जबलपुर पूल डी मैं सागर ग्वालियर छिंदवाड़ा अपने अपने मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया वहीं महिला वर्गों में पूल ए मैं भोपाल इंदौर रतलाम पूल बी में खंडवा छिंदवाड़ा रायसेन पूल सी मैं शिवपुरी उज्जैन जबलपुर पूल डी मैं देवास शाजापुर ग्वालियर अपने अपने मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया I इस अवसर पर श्री ओम प्रकाश हारउठकर जी खेल युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश धर्मेंद्रर शर्मा जी जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल बॉल बैडमिंटन संघ मध्य प्रदेश के महासचिव नौशाद अली अध्यक्ष हरदीप सिंह कोषाध्यक्ष राहुल चौधरी अभिषेक तिवारी पंकज पांडे शुभकामनाएं एवं बधाई दी I