भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस के खेल मैदान पर आयोजित आरजीपीवी राज्य स्तरीय नेटबॉल चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग का खिताब इंदौर नोडल ने जीत लिया।
इंदौर ने फाइनल में भोपाल को 12-06 से हराकर खिताब पर कब्ज़ा जमाया। पहले हाफ में मुकाबला रोमांचक रहा, जिसमें दोनों टीमें 6-6 से बराबरी पर रही। सेकंड हाफ में इंदौर के खिलाडिय़ों ने भोपाल को एकतरफा मात दी। पुरस्कार वितरण समारोह में श्वेता चौकसे अध्यक्ष महिला फुटबॉल संगठन मध्य प्रदेश ने डॉ. सुनील सिंह की उपस्थिति में खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। विजेता एवं उपविजेता खिलाडिय़ों को मेडल तथा ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड इंदौर के श्रेय नागले (जीएस) को दिया गया। प्रणव (जीए) इंदौर, ऋतिक (सेंटर) एलएनसीटी भोपाल तथा ओवेश कुरैशी उज्जैन को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, सागर, रीवा एवं जबलपुर नोडल की टीमों ने भाग लिया। रेफरी की भूमिका राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रिंस कोड एवं शुभम तोमर ने की। कार्यक्रम का संचालन स्पर्धा सचिव पंकज जैन ने किया।
यह भी देखें – बॉल बैडमिंटन में भोपाल के सीनियर खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार