24वें आईईएस स्कूल-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में आज डिफेंडिंग चैंपियन दैनिक भास्कर का सामना एनएसटी से
भोपाल। जागरण सोशल वेलफेयर सोसायटी जेएसडब्ल्यूएस ने रिआन वाटर को 64 रनों से हराकर 24वें आईईएस स्कूल-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2019 के कार्पोरेट वर्ग का खिताब जीत लिया। टूर्नामेंट का फाइनल गुरुवार सुबह 9.30 बजे से डिफेंडिंग चैंपियन दैनिक भास्कर और नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स के बीच खेला जाएगा।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में बुधवार को जेएसडब्ल्यूएस ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 204 रन बनाए। इसमें सुशांत शर्मा ने 58 रनों की पारी खेली। जबकि सुमित तनेजा ने 41 और आलेख मेहता ने नाबाद 36 रनों का योगदान दिया। रिआन की ओर से कप्तान शेखर दीक्षित और विकास परमार ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में रिआन वाटर 17.5 ओवर में 140 रनों पर आउट हो गई। इसमें अभिषेक गिरि 32, पियूष 22 और रुपेश 24 रनों की पारी खेल सके। जेएसडब्ल्यूएस की ओर से सुनील, जैद और कप्तान फैसल मीर ने दो-दो विकेट लिए। सुशांत सिंह राधारमन मैन ऑफ द फाइनल चुने गए। जबकि फैसल मीर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सुमित तनेजा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और शेखर दीक्षित प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। उन्हें भाजपा नेता लिलि अग्रवाल और रिआन वाटर के डायरेक्टर ऋषि अरोरा ने पुरस्कृत किया। गुरुवार को प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, खेलमंत्री जीतू पटवारी, मप्र बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विजेश लूनावत, एसीएस एम. गोपाल रेड्डी, खेल संचालक डा. एसएल थाउसेन, सीपीआर अनुपम राजन, आईईएस ग्रुप के चेयरमैन बीएस यादव, डिजिआना ग्रुप के डायरेक्टर तेजिंदर सिंह, पीसीसी महासचिव संजीव सक्सेना और टूर्नामेंट सरंक्षक मृगेंद्र सिंह करेंगे।