भोपाल। संजय शर्मा के नाबाद 40 रन व जीतू बागरे के दोहरे प्रर्दशन के बदौलत आज यहां ओल्ड कैम्पियन मैदान में खेले गये 24वें आईईएस स्कूल-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में नेशनल स्पोट्रर्स टाइम्स (एनएसटी) ने गत विजेता दैनिक भास्कर को 5 विकेट से हरा कर ख़िताबी मुकाबला जीत लिया।