भोपाल। सेंट माइकल अंडर-12 टीम सहवाग इंटर नेशनल स्कूल से टूर्नामेंट खेलने के लिये झज्झर हरियाणा रवाना। सेंट माइकल अकादमी के मुख्य कोच सै0 शकील मोहम्मद ने बताया कि अभी हाल ही में विधायक ट्राफी में शानदार प्रदर्शन कर खिताब जीतने के बाद इस टीम को वीरेन्द्र सहवाग द्वारा एक प्रतियोगिता खेलने के लिये सहवाग इंटरनेशनल स्कूल 3 फरवरी से 6 फरवरी तक प्रतियोगिता खेलने हेतु बुलाया गया है जिसमें सेंट माइकल की टीम सहवाग इंटरनेशनल स्कूल एवं इंदौर के मध्य मुकाबला खेलेगी।
यह भी देखें –
अजय मलिक व श्रेया गुलिया बने एकल विजेता
टीम की कमान मोहम्मद साद खान को सौंपी गई है। टीम के साथ कोच समद दाद खान, एस एम गुफरान एवं ट्रेनर नौशाद अहमद साथ जा रहे हैं। विगत वर्ष सहवाग इंटर नेशनल स्कूल की टीम सेंट माइकल अकादमी से सीरीज खेलने भोपाल आई थी जिसमें सेंट माइकल अकादमी ने ये सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी। हमीदुल्लाह खान मामू ने टीम से मुलाकात की।