32.1 C
New Delhi
Wednesday, April 23, 2025

भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 254 रनों का लक्ष्य

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बनाए हुए है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज आख़री वनडे मैच वेलिंगटन के मैदान में खेला जा रहा है जिसमे भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 10 विकेट पर विरोधी टीम को 254 रन का टारगेट दिया। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही ओपनर बैट्समैन व कप्तान रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं शिखर धवन व शुभमन गिल ने क्रमशः 6 व 7 रन बनाकर पवेलियन की राह चलते बने। टीम के लिए सर्वाधिक रन काफी समय से अपने फार्म को लेकर ख़बरों में रहने वाले अम्बाती रायडू ने 113 गेंदों में 8 चौके व 4 छक्के की मदद से 90 रन की शानदार पारी खेल टीम के स्कोर को सम्मान जनक स्कोर तक ला खड़ा किया। जिसके बाद केदार जाधव ने 34 रन व हार्दिक पंड्या ने 45 रन बनाये। वहीं विजय शंकर ने भी 45 रन बनाकर टीम के स्कोर को 254 रन पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 4 व ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लिए।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles