33.6 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

IND vs NZ: T-20 इंटरनेशनल में भारत की सबसे बड़ी हार

वेटिंगटन। बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी एक बार फिर उजागर हो गई और पहले टी-20 मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड ने उसे 80 रनों से हरा दिया, जो रनों के अंतर से इस प्रारूप में टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार है. ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक दौरे के बाद न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 4-1 से हराने वाली भारतीय टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में उन्नीस साबित हुई.

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर युवा टिम सेफर्ट के 43 गेंदों में आक्रामक 84 रनों की मदद से 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए. जवाब में नियमित कप्तान विराट कोहली के बगैर उतरी पूरी भारतीय टीम 19.2 ओवरों में 139 रनों पर ढेर हो गई. इससे पहले रनों के अंतर से भारत की सबसे बड़ी हार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मई 2010 में ब्रिजटाउन में हुई थी, जब उसे 49 रनों से पराजय झेलनी पड़ी थी.

T-20 इंटरनेशनल में भारत की सबसे बड़ी हार (रनों से)

80 vs न्यूजीलैंड, वेलिंगटन, 2019

49 vs ऑस्ट्रेलिया, ब्रिजटाउन, 2010

47 vs न्यूजीलैंड, नागपुर, 2016

40 vs न्यूजीलैंड, राजकोट, 2017

यह भी देखें – भारतीय टीम में 12 खिलाड़ी पक्के, 3 के लिए रेस

भारत की शुरुआत ही बेहद खराब रही और विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. टिम साउदी ने चार ओवरों में 17 रन देकर तीन विकेट निकाले. कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा (1) तीसरे ही ओवर में साउदी की गेंद पर लोकी फर्ग्यूसन को कैच देकर लौटे.

शिखर धवन और विजय शंकर ने दूसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े. धवन 18 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के के साथ 29 रन बनाकर फर्ग्यूसन का शिकार हुए. भविष्य के महेंद्र सिंह धोनी कहे जा रहे ऋषभ पंत के लिए यह सुनहरा मौका था, लेकिन चार रन बनाकर वह मिशेल सेंटनर का शिकार हुए. सेंटनर ने शंकर (18 गेंदों में 27 रन) को भी कॉलिन डि ग्रैंडहोम के हाथों लपकवाया.

निचले क्रम में क्रुणाल पंड्या (20) को छोड़कर कोई दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका. जुलाई के बाद भारतीय टी-20 टीम में वापसी करने वाले धोनी 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 31 गेंदों में 39 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles