36.2 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

राष्ट्रीय बिलियर्डस एवं स्नूकर में अमी व कमल की दावेदारी बरकरार

भोपाल। म.प्र. बिलियर्डस एवं स्नूकर एसो. की मेजबानी में आयोजित 86वीं राष्ट्रीय बिलियर्डस-स्नूकर स्पर्धा अंतिम दौर में पहुंच गई है। सीनियर स्नूकर इवेंट में दोनों वर्गों के अंतिम 32 खिलाडिय़ों के नाम तय हो गए है। म.प्र. के सितारा खिलाड़ी कमल चावला व अमी कमानी की दावेदारी बरकरार है। वहीं पंकज आडवाणी भी अपनी ख्याती के अनुरूप दमदार प्रदर्शन कर रहे है। यशवंत क्लब में खेली जा रही इस स्पर्धा में अंतिम 32 खिलाडिय़ों के मध्य लीग मुकाबले खेले जा रहे है और हर ग्रुप के शीर्ष खिलाडिय़ों को नॉकआउट दौर में खेलने का मौका मिलेगा। पुरुष वर्ग के लीग मैच में म.प्र. के कमल चावला ने रेलवे के पुष्पिंदर सिंह को पांच फ्रेमों के मुकाबले में 4-1 से हराया।

कमल ने शुरुआती तीन फ्रेम 76-05, 122-04 तथा 44-42 से जीता, लेकिन चौथा फ्रेम 58-59 के करीबी अंतर से गंवाना पड़ा। पांचवें फ्रेम को कमल ने 65-43 से जीतकर बाजी अपने नाम कर ली। पीएसपीबी के पंकज आडवाणी को जीत के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ा, लेकिन वह तेलंगाना के लकी वतनानी के खिलाफ 4-2 से विजयी रहे। पहला फ्रेम पंकज 00-100 से हार गए थे, लेकिन दूसरे फ्रेम में उन्होंने पलटवार करते हुए उन्होंने 113-00 से जीत हासिल की। तीसरे व चौथे फ्रेम में वह 82-04, 81-38 से विजयी रहे, लेकिन पांचवीं फ्रेम में वह फिर 02-50 से हार गए। छठीं फ्रेम में 68 पाइंट का ब्रेक लेते हुए उन्होंने 83-02 से फ्रेम के साथ मैच भी अपने नाम कर लिया। अंतिम 32 के अन्य मुकाबलों में पीएसपीबी के नीतेश मदान, आलोक कुमार, आदित्य मेहता, दिल्ली के संदीप गुलाटी, अनुज उप्पल, वरूण मदान, रेलवे के आर. गिरीश, प्रवण रेहिया, नीरज कुमार तथा कर्नाटक के योगेश कुमार विजयी रहे।

 

अमी कमानी

यह भी देखें –  एमएमजी इलेवन और एमपीसीसीएस जीते, माखनलाल 98 रनों पर ढे़र

महिलाओं के अंतिम 32 के मुकाबले में म.प्र. की अमी कमानी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की देवांशी गलंूदिया को 2-0 से पराजित कर दिया। अन्य मैचों में कर्नाटक की वर्षा संजीव ने तमिलनाडु की नीना परवीन को 2-0 से, महाराष्ट्र की संगीता हेमचंद ने तमिलनाडु की एस. गायत्री को 2-0 से, म.प्र. की सुनीता खंडेलवाल ने महाराष्ट्र की मयूरा को 2-0 से, राजस्थान की पूजा गलूंदिया ने म.प्र. की कनिशा झूरानी को 2-0 से, कर्नाटक की विद्या पिल्लै ने म.प्र. की ईशिका शाह को 2-1 से, तमिलनाडु की अनुपमा आर ने म.प्र. की रेणु भरकतीया को 2-0 से, प. बंगाल की सुनीता दावानी ने तमिलनाडु की मनस्वी को 2-0 से, उत्तराखंड की इंदिरा गोधा ने कर्नाटक की कर्नाटक की शिल्पा को 2-0 से तथा कर्नाटक की उमा देवी ने म.प्र. की सानवी शाह को 2-0 से शिकस्त दी।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles